रेलवे द्वारा दुकान खाली कराने के नोटिस के विरोध में लिया निर्णय सहरसा . शहरी क्षेत्र के बंगाली बाजार स्थित मुख्य सब्जी मंडी से रेलवे द्वारा अतिक्रमण खाली करने को लेकर दी गयी नोटिस के विरोध में सब्जी व्यवसायी संघ मंगलवार को पूरे शहर में सब्जी व्यवसाय को ठप करेगा. इसको लेकर सोमवार को संघ की हुई बैठक में निर्णय लिया गया. जानकारी देते संघ सचिव मनोज कुमार मुन्ना ने बताया कि रेलवे द्वारा बार-बार नोटिस देकर सब्जी मंडी के व्यवसायियों को खाली कराने का कार्य किया जा रहा है. जिससे यहां पर सब्जी का व्यवसाय कर परिवार का गुजर बसर करने वाले लगभग पांच सौ लोग बेघर हो जायेंगे व सड़क पर आ जायेंगे. उन्होंने कहा कि इसको लेकर पूर्व में संघ शिष्टमंडल द्वारा जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया. जहां से नगर आयुक्त से इस संबंध में मिलने को कहा गया. नगर आयुक्त से शिष्टमंडल ने समस्या के समाधान का आग्रह किया. नगर आयुक्त ने अंचलाधिकारी से जानकारी लेने एवं समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है. सचिव श्री मुन्ना ने कहा कि ऐसे में सब्जी व्यवसायियों द्वारा निर्णय लिया गया है कि मंगलवार को बंगाली बाजार मुख्य सब्जी मंडी को बंद करते हुए शहर के सभी चौक चौराहे पर सब्जी की दुकानों को बंद रखा जायेगा. बैठक में अध्यक्ष कैलाश प्रसाद, उपाध्यक्ष नवीन सिंह, सचिव सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें