ओवरलोडिंग मक्का लेकर गुजर रहे ट्रैक्टर से पुल अचानक हुआ धराशायी

क्षेत्र के पामा पंचायत स्थित पीडब्ल्यूडी सड़क से एनएच 106 पस्तपार जीरवा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर पामा बस्ती स्थित बरसाती नदी में तीन स्पेन के पुल से बुधवार की सुबह एक ओवरलोडिंग मक्का लेकर गुजर रहे ट्रैक्टर को पुल सहन नहीं कर सका व पुल अचानक धराशायी हो गया.

By Dipankar Shriwastaw | June 25, 2025 10:10 PM
feature

पतरघट. क्षेत्र के पामा पंचायत स्थित पीडब्ल्यूडी सड़क से एनएच 106 पस्तपार जीरवा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर पामा बस्ती स्थित बरसाती नदी में तीन स्पेन के पुल से बुधवार की सुबह एक ओवरलोडिंग मक्का लेकर गुजर रहे ट्रैक्टर को पुल सहन नहीं कर सका व पुल अचानक धराशायी हो गया. हादसें में ट्रैक्टर का ओवरलोड टेलर टूटे हुए पुल में जा गिरा. पुल गिरने की खबर फैलते ही लोग टूटे पुल के समीप पहुंचने लगे. पुल टूटने की सूचना पर स्थानीय पस्तपार पुलिस का डायल 112 ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में मौजूद ग्रामीणों से विस्तृत जानकारी लेते ट्रैक्टर ट्राली के मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने का भरोसा दिया. मक्का व्यापारी ने मजदूरों की सहायता से फंसे टेलर पर मक्का की बोरी निकाल कर बाहर जमा कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि किसनपुर पंचायत स्थित सुरमाहा बस्ती के मक्का व्यापारी अरूण दास दो ट्रैक्टर पर मक्का लोड कर उस राह से एनएच 106 पर जा रहा था कि उसी दौरान पामा पंचायत स्थित मुजेलिया पुल पर ओवरलोड ट्रैक्टर का इंजन निकला व टेलर पुल के तीसरा स्पेन के साथ अचानक नीचे गिर गया. पुल टूटते ही व्यापारी मक्का लोड दूसरे ट्रैक्टर को पीछे घुमाते भगा दिया,. लेकिन पुल में फंसा टेलर परेशानी का कारण बन गया. यातायात अवरूद्ध होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होने लगी. पस्तपार पुलिस पुल में फंसे टेलर छोड़ ट्रैक्टर के इंजन को थाना ले गयी. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 20 वर्ष पूर्व यह पुल बनी थी. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी सहुलियत हो रही थी. लगभग छह माह पूर्व इस सड़क का जीर्णोद्धार एवं कालीकरण भी हुआ. जिसमें पुल का रंग रोगन भी किया गया था. पुल टूटने की सूचना पर कार्यपालक अभियंता संग्राम हैम्ब्रम एवं कनीय अभियंता प्रियंका कुमारी ग्रामीण कार्य विभाग ने पहुंचकर जानकारी लिया. वहीं कार्यपालक अभियंता ने तत्काल यातायात बहाल कराने की दिशा में काम किये जाने की बात कहते पुल टूटने की मामले में कार्रवाई किये जाने की बात कही. वहीं लोगों की मानें तो पुल टूटने के मामले का लीपापोती में मक्का व्यापारी के तरफ से लोग विभागीय अधिकारी से लेकर पस्तपार थाना जमे हैं. पुल टूटने के मामले में क्या कार्रवाई होती है लोगों की नजर पस्तपार पुलिस की ओर टिकी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version