दोनों पक्षों के आवेदन पर दर्ज हुआ मामला

दोनों पक्षों के आवेदन पर दर्ज हुआ मामला

By Dipankar Shriwastaw | June 9, 2025 6:08 PM
an image

मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई थी मारपीट पतरघट . बाजार में जमीन विवाद को लेकर शनिवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से कई लोग जख्मी हो गये थे. घटित घटना को लेकर तनावपूर्ण स्थिति की सूचना पाकर स्थानीय पतरघट पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर सभी जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी पतरघट एवं सहरसा अस्पताल भेजा गया था. घटना की सूचना पाकर देर रात डीएम, एसपी, एसडीएम, एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल के द्वारा स्थिति को नियंत्रित किया गया. जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई थी. घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि एक पक्ष के रासो देवी पति बिलास महतो के द्वारा पुलिस को दिए गये आवेदन के आलोक में पुलिस द्वारा दूसरे पक्ष के दस लोगों को नामजद सहित 40-50 अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष की जमुनी खातून पति मो आजम के द्वारा पतरघट पुलिस को दिए गये आवेदन के आलोक में पुलिस द्वारा प्रथम पक्ष के 23 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों पक्षों के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक सोनू कुमार द्वारा पुलिस बल के सहयोग से पतरघट पंचायत स्थित वार्ड 9 के निवासी मुख्य आरोपी मो अहमद उर्फ मो अजमत पिता मो मौजीम को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दियश गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि पतरघट में स्थिति बिल्कुल सामान्य है. पुलिस बल के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version