अंगदान को लेकर फैले भ्रम से देश व समाज को हो रही बडी क्षतिः डॉ अजय कुमार दास

अंगदान को लेकर फैले भ्रम से देश व समाज को हो रही बडी क्षतिः

By Dipankar Shriwastaw | May 22, 2025 6:12 PM
an image

अंगदान जागरूकता पर एमएलटी कॉलेज में हुई संगोष्ठी सहरसा . एमएलटी कॉलेज में गुरुवार को अंगदान जागरूकता पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का उद्घाटन करते प्रधानाचार्य सह मुख्य अतिथि प्रो. डॉ अजय कुमार दास ने अंगदान के महत्व एवं उसकी प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अंगदान एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. जिसमें किसी व्यक्ति के अंग या ऊतक को दान करके कई व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है. लेकिन कई कारणों से अंगदान के प्रति समाज में भ्रम फैला हुआ है. जिस कारण देश एवं समाज को बहुत बड़ी क्षति हो रही है. आशा है इस कार्यक्रम से छात्रों में अंगदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी. एमएलटी कॉलेज के एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बलबीर कुमार झा ने अंगदान विषय पर कहा कि कोई भी व्यक्ति अंगदान के लिए पात्र हो सकता है. बशर्ते वह अंगदान के लिए उपयुक्त हो एवं उसकी सहमति हो. अंगदान एक महान कार्य है. सबको इसके लिए आगे आना चाहिए. संगोष्ठी में अन्नू कुमारी, कर्ण सिंह, अदिति कुमारी, अनन्या कुमारी, स्तुति कुमारी, शिवम, सौरभ, प्रदीप कुमार व रिमझिम कुमारी ने अंगदान से जुड़े अक्सर पूछे वाले प्रश्नों के संबंध में एक तालिका प्रस्तुत की. जिसके माध्यम से अंगदान से जुड़े तथ्यों एवं आंकड़ों को रखा. संगोष्ठी का धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मयंक भार्गव ने किया. उन्होंने ग्रीष्मावकाश में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों एवं शिक्षकों को विशेष धन्यवाद दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version