देश ने खोया राजनीतिक व आर्थिक प्लेटफार्म के गोल्डन मैनः अमरज्योति

देश ने खोया राजनीतिक व आर्थिक प्लेटफार्म के गोल्डन मैनः अमरज्योति

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 5:27 PM
feature

क्लब ऑफ एलवेन स्टार ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर किया श्रद्धांजलि सभा सहरसा . तिवारी टोला स्थित जायसवाल निकेतन में रविवार को क्लब ऑफ एलवेन स्टार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जिसमें क्लब के सदस्यों सहित शहर के दर्जनों गण्यमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. सभा को संबोधित करते मधेपुरा जिला के स्वास्थ्य कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत कुमार झा ने डॉ सिंह की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. एमएलटी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष सागर कुमार नन्हें ने डॉ सिंह को महान एवं सही मायने में नेता सहित अर्थ व्यवस्था का महान ज्ञाता बताया. क्लब ऑफ एलवेन अध्यक्ष कुमार अमर ज्योति जयसवाल ने डॉ सिंह की जीवन पर प्रकाश डालते उनके छात्र जीवन से लेकर महान अर्थशास्त्री बनते प्रधानमंत्री तक के उत्कृष्ट सफर की सफलता पर विस्तार पूर्वक विचार रखा. उन्होंने कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है. उनका जाना भारतीय राजनीति के लिए अपूर्णिय क्षति है. एमएमटी कॉलेज के शिक्षा शास्त्र विभाग के प्राध्यापक व कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिंकु आनंद ने कार्यक्रम को संबोधित करते डॉ सिंह के छात्र जीवन से लेकर राजनीतिक शिखर पर पहुंचने तक के सफर पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते आज के नेताओं को उनसे सीखने की जरूरत बतायी. राजनीति द्वेष से रहित विपक्ष का सम्मान करते हुए राष्ट्र को प्रगति पर कैसे ले जाना है ये डॉ मनमोहन सिंह से बेहतर शायद ही किसी को मालूम होगा. क्लब सचिव कुंदन रजक के संचालन व क्लब उपाध्यक्ष पारस झा के संयोजन में चले कार्यक्रम में संजय झा, आदर्श मिश्रा, चंदन तिवारी, छात्र नेता अनुज कुमार, नंदन कुमार, दिलमोहन चौधरी, विनित सिंह, दिलिप केशरी, सौरभ सिंह, छात्र नेता अंशु मेहता सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 13 – श्रद्धांजलि अर्पित करते सदस्य.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version