महिषी. कोसी में जलस्तर में आयी गिरावट से आयी कटाव की स्थिति का जायजा लेने जिला आपदा पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ कोसी के अंदर बसे गांव का जायजा लिया. सीमावर्ती क्षेत्र के घोघसम पहुंच वार्ड नंबर चार व पांच में क्षतिग्रस्त हुए घरों का अवलोकन करते जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को तत्काल कटाव रोधी कार्य कराने की बात कही. वापसी क्रम में राजनपुर पंचायत के विशनपुर व सिरवार वीरवार पंचायत के सिरवार गांव का भी जायजा लिया. श्री चौधरी ने बताया कि नदी का जलस्तर कम है व स्थिति नियंत्रण में है. मौके पर सीओ अनिल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें