जिले का खेल आगामी पांच वर्षों में बिहार के पटल पर रहेगा छायाः डीआइजी

जिले का खेल आगामी पांच वर्षों में बिहार के पटल पर रहेगा छायाः डीआइजी

By Dipankar Shriwastaw | June 1, 2025 6:27 PM
an image

दो दिवसीय जिला साइकिलिंग चैंपियनशिप प्रारंभ सहरसा . पुलिस लाइन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय जिला साइकिलिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन कोसी प्रमंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार ने शनिवार को साइकिल रेस को झंडा दिखाकर किया. इस मौके पर मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है. हम साइकिल को खेल के माध्यम से अपना कर ओलंपिक तक का सफर तय कर सकते हैं. साथ ही पर्यावरण संरक्षण का भी ख्याल रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिला साइकलिंग संघ द्वारा इस तरह के कार्यक्रम की वे भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं एवं जिले में जिस तरह का लगातार खेल का आयोजन किया जा रहा है विश्वास है कि जिले का खेल आगामी पांच वर्षों में बिहार के पटल पर छाया रहेगा. इस मौके पर जिला साइकिलिंग संघ अध्यक्ष डॉ जयंत आशीष ने पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार को पुष्प देकर व बैच पहनकर स्वागत किया. साथ ही स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया. प्रतियोगिता में कुल 145 बालक, बालिकाओं ने भाग लिया. कुल मिलाकर शनिवार को 13 हिट कराए गये. जिससे फाइनल में 40 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अर्जुन दहलान, जिला टेबल टेनिस संघ अध्यक्ष विवेक विशाल, जिला लगोरी संघ अध्यक्ष शशिधर ठाकुर, क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, भाजपा नेता सिद्धार्थ सिंह सिद्धू, ईस्ट एंड वेस्ट कॉलेज के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला साइकिलिंग संघ के सचिव दर्शन कुमार गुड्डू ने कहा कि लगातार पांच दिनों तक साइकिलिंग संघ के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये जायेंगे. पहले दो दिनों में साइकिल चैंपियनशिप एवं इस प्रतियोगिता में चयनित होने वाले खिलाड़ी आगामी पांच जून को समस्तीपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. उद्घाटन समारोह का संचालन कर रहे हैं रोशन सिंह धोनी के कोर्डिनेशन में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में धर्मेंद्र नारायण सिंह नयन, नीतीश मिश्रा, कार्यक्रम के संयोजक सैयद समी अहमद, दीपक कुमार, अमन कुमार सिंह, अमोल लाभ, विवेकानंद सिंह, मुकेश कुमार ने तकनीकी पदाधिकारी के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. मौके पर किशोर झा, अभिषेक सोनू, विप्लव रंजन, चंद्रभाल सुलपानी, कुणाल चौधरी, राहुल सिंह, सत्यम यादव, कुंदन यादव ने सहयोग दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version