डबल इंजन की सरकार ने कोसी सहित पूरे बिहार को बना दिया पलायन प्रदेश

डबल इंजन की सरकार ने कोसी सहित पूरे बिहार को बना दिया पलायन प्रदेश

By Dipankar Shriwastaw | June 7, 2025 6:34 PM
feature

खेग्रस व मनरेगा मजदूर सभा का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न सहरसा . अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा व मनरेगा मजदूर सभा का शनिवार को जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मलेन की अध्यक्षता खेग्रामस राष्ट्रीय पार्षद विक्की राम ने की. सम्मलेन में खेग्रामस राज्य सचिव शत्रुध्न सहनी व भाकपा माले कोसी प्रभारी बैद्यनाथ यादव मौजूद रहे. सम्मेलन को संबोधित करते शत्रुध्न सहनी ने कहा कि मोदी, नीतीश के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार के शासन में कोसी सहित पूरे बिहार को मजदूरों के पालयन का प्रदेश बना दिया गया है. मनरेगा में मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. अफसर व बिचाैलिया मिलकर मजदूरों की कल्याणकारी योजनाओं को लूट रहे हैं. वहीं बैद्यनाथ यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के शासन में गरीब की झोपड़ी, किसानों की किसानी, मजदूरों की मजदूरी, अल्पसंख्यक व महिलाओ के अधिकारों एवं छोटे-मंझोलें व्यवासियों के ऊपर सरकारी हमले तेज हो गये हैं. इस सरकारी बुलडोजर राज के खिलाफ संघर्ष तेज होगा. भाकपा माले जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि बिहरा, पटोरी बाजार को भारत माला प्रोजेक्ट के तहत लोगों के घरों, दुकानदारों के दुकान को उजाड़ने की सरकारी साजिश के खिलाफ संघर्ष करेंगे. सम्मेलन में भाकपा माले युवा नेता कुंदन यादव, कारी यादव, नरेश राम, सागर कुमार शर्मा, वकील कुमार यादव, विपत पासवान, जमीर आलम, सुभाष मल्लिक, हरिवल्लभ मुखिया, वीणा देवी, मनसरिया देवी, अफसाना परवीन, मुकेश पोद्दार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version