सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड के खजूरी पंचायत स्थित मां विषहरी स्थान पर गुरुवार को 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन व रायपुरा पंचायत के वार्ड 13 स्थित पक्की सड़क से शकील अहमद के घर तक मिट्टी ईंट व पीसीसी ढलाई कार्य का उद्घाटन गुरुवार को स्थानीय विधायक युसुफ सलाउद्दीन ने किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं. क्षेत्र में बड़े-बड़े पुल-पुलियों से लेकर सड़क निर्माण तक का कार्य तेज़ी से हुआ है. हर पंचायत के टोले को पक्की सड़कों से जोड़ा गया है. वहीं नगर परिषद क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण पूरा किया गया है. विधायक सलाउद्दीन ने बताया कि कोसी नदी के अंदर बसे गांवों तक भी सड़कें पहुंच चुकी हैं, जिससे वहां के लोगों को अब आवागमन में काफी सहूलियत हो रही है. उन्होंने इसे विधानसभा क्षेत्र के विकास का नया अध्याय बताया. इस अवसर पर चिंटू राय, सुधाकर राय, दिवाकर सिंह, प्रसून सिंह, कैफी असरफ, मुकेश यादव, कृत्यानंद राय, सुभाष यादव, दयानंद राय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें