बीस सूत्री समिति की बैठक में विभिन्न विभागीय अनियमितताओं पर उठी मांगें शीघ्र कार्रवाई का दिया गया आश्वासन नवहट्टा प्रखंड कार्यालय स्थित सभा कक्ष में बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत झा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में बीस सूत्री समिति के सभी सदस्य, प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा एवं जमीनी स्तर पर उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव देना था. बैठक में मौजूद सदस्यों ने अपने-अपने पंचायतों और गांवों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को उठाया और उनके शीघ्र समाधान की मांग की. बीस सूत्री समिति के सदस्य सह जिला परिषद प्रतिनिधि मंसूर खान ने प्रखंड अंतर्गत बकुनिया अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधाकर सिंह की नियमित अनुपस्थिति और फर्जी उपस्थिति दर्ज करने का गंभीर मुद्दा उठाया. उन्होंने मांग की कि उक्त केंद्र में चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कर स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाये. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डॉ सुधाकर सिंह की अनुपस्थिति के बावजूद उन्हें संरक्षण प्राप्त हो रहा है. कार्रवाई की जगह उन्हें प्रोत्साहन मिल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने एएनएम शिवानी कुमारी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की, जो पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार के कार्यकाल में एक भी दिन बकुनिया केंद्र में ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुईं. उन्हें मनमाने ढंग से अन्यत्र स्थानों पर ड्यूटी लगाया गया. जबकि संबंध में स्पष्टीकरण भी पूछा गया है. इस पर स्वास्थ्य प्रबंधक अमित चंचल ने सभी मामलों में शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया और कहा कि उनके कार्यभार संभालने के बाद प्रबंधन में सुधार हुआ है तथा जहां कमी है. उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. सदस्य पंकज पाठक ने सभी हेल्थ सब सेंटरों एचएससी के लिए नियमित ड्यूटी रोस्टर तैयार करने और स्वास्थ्य सेवाओं को व्यवस्थित करने की मांग की. उन्होंने डॉ वीरेंद्र कुमार के कार्यकाल में हुए वित्तीय खर्चों की भी जांच की मांग रखी. सदस्य मजहर आलम ने एक्स-रे कर्मी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उसके खिलाफ जांच एवं कार्रवाई की मांग की. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरबीएसके राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निजी वाहन का प्रयोग कर सरकारी राशि का गबन किया गया है. जिस पर कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है. सदस्य मो सद्दाम ने नगर पंचायत क्षेत्र में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए विभागीय अनदेखी की बात कही और प्रस्ताव पारित कर एक जांच टीम गठित करने की मांग की. साथ हो कार्यवाई की मांग की. सदस्य बीएन साहनी ने पूर्व अंचल अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाया. वहीं वर्तमान अंचलाधिकारी को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की. जबकि सदस्य पिंकी देवी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा टीएचआर टेक होम राशन वितरण में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया. सदस्य नौशाद आलम ने फेकराही विद्यालय में कथित फर्जीवाड़े के विरुद्ध जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की. बैठक में बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष अजय चौधरी, सदस्य कृष्णा साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर, कार्यक्रम पदाधिकारी विनोद कुमार, बीएसओ सह प्रभारी बीईओ आशीष कुमार, अंचल अधिकारी मोनी बहन, सीडीपीओ अनिता चौधरी, बीसी अजित कुमार समेत सभी विभागों के अधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें