ट्रैक्टर से बैट्री चोरी रोकने पर मालिक को बुरी तरह पीटा, जख्मी

ट्रैक्टर से बैट्री चोरी रोकने पर मालिक को बुरी तरह पीटा, जख्मी

By Dipankar Shriwastaw | May 25, 2025 6:42 PM
an image

बनमा ईटहरी . थाना क्षेत्र के तरहा गांव में शनिवार की देर शाम बासा पर लगे ट्रैक्टर से बैट्री चोरी करने के दौरान हुई मारपीट में ट्रैक्टर मालिक बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये. ज़ख़्मी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना की सूचना पर दो घंटे बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करते हुए वापस अपने निकल गयी. मालूम हो कि सहुरिया पंचायत के वार्ड नंबर 12 तरहा गांव में शनिवार की देर शाम दिन भर के थके ट्रैक्टर चालक मालिक के बासा पर ट्रैक्टर को लगा कर खाना खाने लगा. इतने में गांव व मुहल्ले के जवाहर चौधरी के पुत्र 24 वर्षीय पुत्र गुंजेश कुमार ट्रैक्टर में लगी बैट्री को चोरी छुपे खोलकर जा रहा था. आहट सुनाई देने पर पीछा किया तो सड़क किनारे बैट्री फेंक कर भाग गया. जैसे उसके पिता से शिकायत की तो जवाहर चौधरी, झालो चौधरी, गुंजेश कुमार, सूरज चौधरी, मिथुन कुमार, हर्बल कुमार सहित अन्य लोगों ने हरबे हथियार व लाठी-डंडे लेकर मारपीट करने लगा. मारपीट करते देख मेरे भाई और मां पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की और दो मोबाइल और गले से सोने के जेवरात व नगदी छीन ली. थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. ……………………………………………………………………. दस लीटर देसी शराब के संग तस्कर गिरफ्तार महिषी गुप्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार के निर्देश पर की गयी छापेमारी में लहुआर निवासी अवैध शराब के तस्कर ब्रम्हदेव सादा को दस लीटर देसी शराब के संग गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. अभियान में एसआई सुनील कुमार, एएसआई तारकेश्वर राम सहित शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version