पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प में छह पुलिस कर्मी जख्मी, थानाध्यक्ष को भी आयी हल्की चोटें

थानाध्यक्ष को भी आयी हल्की चोटें

By Dipankar Shriwastaw | May 19, 2025 6:25 PM
an image

दोषियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाईः डीएसपी सिमरी बनमा ईटहरी . थाना क्षेत्र के कासीमपुर टोलवा के समीप पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. जिसमें अधिकारी सहित छह पुलिस कर्मी घायल हैं. इसमें थानाध्यक्ष को भी हल्की चोटें आयी है. इस झड़प में पुलिस के हाथ पर गंभीर चोटें लगी है. ग्रामीण महिलाओं द्वारा पुलिस वर्दी का स्टार तक नोच लिया गया. सभी घायल जवानों का इलाज बनमा ईटहरी पीएचसी में कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार दोपहर को एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर तीन ड्राम में कुछ लेकर जा रहा था. तभी उसकी नजर पुलिस वाहन पर पड़ी व वह डर गया व गाड़ी घुमाने के दौरान गिर गया. फिर भी वह पुलिस को आते देख गाड़ी छोड़ दो ड्राम किसी तरह से उठाकर ले भागा. इस बीच पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंचकर वाहन एवं ड्राम को जब्त किया व तलाशी ली तो पता चला उसमें तारी है. कुछ देर बाद भागे व्यक्ति के परिजन आए व मोटरसाइकिल ले जाने का प्रयास किया. लेकिन विफल रहे. इसी बीच विरोध इतना बढ़ा की पुलिस के साथ हाथापाई शुरू हो गयी. दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई. जिसमें थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र को जहां हल्की चोटें आयी. वहीं पुअनि मालेश्वर यादव, हरिमोहन बैठा, विषुदेव यादव, सकलदेव यादव, चौकीदार राजेश रोशन भी घायल है. इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना की विस्तृत जानकारी संबंधित पुलिस अधिकारियों से प्राप्त कर रहे हैं. दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version