लाखों का हुआ नुकसान नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के कैदली पंचायत अंतर्गत स्थित मध्य विद्यालय रामपुर में बीते दिन पहले आयी तेज आंधी और मूसलधार बारिश के कारण भारी क्षति का सामना करना पड़ा है. विद्यालय का छप्पड़ पूरी तरह से उड़ गया. जिससे भवन को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. विद्यालय परिसर में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और अभिलेख भी इस आपदा में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं. विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ महीने पहले ही विद्यालय की मरम्मति व रंग-रोगन कार्य कराया गया था. लेकिन अचानक आयी इस आपदा ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. प्राचार्य रमेश शर्मा ने बताया कि दस्तावेजों की क्षति के कारण प्रशासनिक कार्यों में भी गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द विद्यालय की मरम्मत करवाई जाये और नुकसान की भरपाई के लिए आवश्यक सहायता प्रदान की जाये. ताकि पठन-पाठन कार्य बेहतर हो संचालित हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें