कांग्रेस नेताओं ने परिजनों से की मुलाकात सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार निवासी स्वर्गीय नरेश मोदी के पुत्र ऋतिक मोदी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर अब तक पुलिस कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकाल पायी है. एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी मौत के कारणों पर से पर्दा नहीं उठ सका है, जिससे स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों में गहरा आक्रोश है. इधर रविवार शाम कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने मृतक ऋतिक मोदी के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और दुख की इस घड़ी में ढांढ़स बंधाया. कांग्रेस नेताओं ने ऋतिक की मां से मिलकर उनकी पीड़ा को साझा किया और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार में पूरी तरह विफल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि ऋतिक की मौत किसी साजिश का परिणाम हो सकती है और यह बेहद चिंता का विषय है कि पुलिस अब तक इस घटना की तह तक नहीं पहुंच सकी है. कांग्रेस नेताओं ने पुलिस प्रशासन से अविलंब मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही जांच में प्रगति नहीं होती है तो कांग्रेस पार्टी जन आंदोलन की राह अपनाने को बाध्य होगी. स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से मांग की है कि ऋतिक मोदी की मौत की सच्चाई सामने लाई जाये, ताकि परिवार को न्याय मिल सके और क्षेत्र में भय का माहौल समाप्त हो.
संबंधित खबर
और खबरें