सहरसा. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर रविवार 20 जुलाई को 30 सूत्री मांगों को लेकर संघ जिला इकाई मशाल जुलूस निकालेगा. जानकारी देते संघ जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार ने कहा कि राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक समस्याओं से जुझ रहे हैं. लगातार बीस वर्षों से भी अधिक समय से मुख्य धारा की शिक्षा प्रदान करने वाले नियोजित शिक्षक प्रोन्नति से वंचित हैं. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बावजूद शिक्षकों को राज्यकर्मी, सहायक शिक्षक नहीं बनाकर नये किस्म का आंशिक राज्यकर्मी बनाकर विशिष्ट शिक्षक बनाया गया है, लेकिन अब तक वेतन निर्धारण नहीं होने एवं सेवा निरंतरता का लाभ नहीं मिलने के कारण चिंतित हैं, जिस कारण लाखों शिक्षक सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं हो रहे हैं. वहीं एक ही विद्यालय में शिक्षण कार्य करने वाले नियमित शिक्षक, नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक एवं विद्यालय अध्यापक के वेतनमान एवं सुविधाओं में भारी विषमता है, जिसका दुष्प्रभाव शिक्षकों के शिक्षण कौशल पर पड़ना स्वाभाविक है. इसलिए राज्य के नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक एवं विद्यालय अध्यापक को एक ही नाम सहायक शिक्षक, समान वेतनमान एवं समान सेवा-सुविधाएं लागू करने की आवश्यकता है, जिसको लेकर शिक्षक हित में 30 सूत्री मांगों को लेकर राज्य संघ के निर्णय पर मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें