राजस्व विभाग से 21.27 एकड़ जमीन स्वस्थ्य विभाग को हस्तांतरण करने की दी स्वीकृति क्षेत्रीवासियों में खुशी, सांसद का किया आभार व्यक्त सत्तरकटैया . प्रखंड के सत्तर पंचायत स्थित मेनहा-सहरबा गांव में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. राज्य कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना ने 21.27 एकड़ जमीन स्वास्थ्य विभाग को अंतर्विभागीय हस्तांतरण करने की स्वीकृति दे दी है. यह जानकारी विभागीय अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने प्रेस नोट जारी कर दी है. जिसमें बताया गया है कि सहरसा जिला अंतर्गत सत्तरकटैया अंचल के मौजा सत्तर, थाना नंबर 173 में खाता 754 के विभिन्न खेसरा में कुल प्रस्तावित रकवा 21.27 एकड़ गैर मजरुआ खास भूमि पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना को निशुल्क अंतर्विभागीय हस्तांतरण की स्वीकृति दी जाती है. जमीनी प्रक्रिया पूर्ण होते ही भवन निर्माण के लिए टेंडर निकाला जायेगा और बहुत जल्द ही सहरसावासियों के मेडिकल कॉलेज का सपना पूरा होगा. यह जानकारी मिलते ही क्षेत्रीवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. सभी ने सांसद दिनेशचंद्र यादव का आभार व्यक्त किया है. जदयू नेता सह व्यापार मंडल संघ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि सांसद दिनेशचंद्र यादव के प्रयास से कई टू लेन व फोर लेन सड़कों का निर्माण कराया गया है. वहीं रेलवे के विकास में अहम योगदान रहा है. सहरसा व मधेपुरा जिले के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं. जिसके कारण सहरसा को उड़ान योजना में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि सांसद के प्रयास से सत्तरकटैया प्रखंड के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण कार्य संपन्न हुआ और भवन निर्माण के लिए 30 करोड़ की राशि का आवंटन किया गया है. मालूम हो कि यहां के ग्रामीणों ने सत्तर पंचायत में बढ़ते कैंसर मामले को लेकर सांसद से मिलकर कैंसर अस्पताल खोलने का मांग की थी. इस मामले को सांसद द्वारा लोकसभा में प्रमुखता से उठाया गया था. लेकिन कैंसर अस्पताल तो नहीं बन सका, मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल गयी है. सांसद ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो जाने के बाद उसी के अंदर कैंसर का यूनिट खुल जायेगा. इससे क्षेत्रीवासियों को काफ़ी लाभ मिलेगा और छात्रों की पढ़ाई के साथ साथ लोगों को हर तरह के इलाज की सुविधा मिलेगी. सांसद की इस पहल की लोगों ने सराहना की है और आभार व्यक्त किया है. आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख सिंधु कुमारी, पूर्व प्रमुख माखन यादव, पूर्व जिला पार्षद पिंटू यादव, पूर्व प्रमुख अरविंद यादव, सत्तर पंचायत की मुखिया संजू देवी, जदयू नेता किशोर सिंह, उपेंद्र दास, रंजीत सिंह बबलू, सुरेश यादव, राजेंद्र यादव, मनोज यादव, अरुण यादव, मुखिया प्रतिनिधि सरोज यादव सहित अन्य शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें