बीडीओ के लंबे अवकाश में जाने से प्रखंड कार्यालय के कार्य प्रभावित

प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार पिछले एक माह से अधिक समय से निजी कारणों का हवाला देकर प्रशासनिक अवकाश पर हैं.

By Dipankar Shriwastaw | July 20, 2025 7:15 PM
an image

नवहट्टा. प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार पिछले एक माह से अधिक समय से निजी कारणों का हवाला देकर प्रशासनिक अवकाश पर हैं. उनके लंबे समय तक अनुपस्थित रहने से प्रखंड कार्यालय में विकासात्मक एवं प्रशासनिक कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. जिला प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे प्रखंड के बीडीओ को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, लेकिन वित्तीय प्रभार नहीं होने के कारण डोंगल नहीं बन पाने जैसी तकनीकी अड़चनों से कई योजनाएं व कार्य लंबित हो गये हैं. इसका सीधा असर आम लोगों और जनप्रतिनिधियों को हो रहा है, जिन्हें प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं और सेवाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. वहीं बीडीओ की अनुपस्थिति में प्रखंड कार्यालय के अन्य कर्मियों की कार्यशैली भी शिथिल हो गयी है. कर्मियों द्वारा समय पर उपस्थिति और कार्य निष्पादन में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे आमजन को आवश्यक कार्यों के निष्पादन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड में प्रशासनिक अनुशासन की कमी साफ नजर आ रही है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रखंड में स्थायी रूप से बीडीओ की प्रतिनियुक्ति कर कार्यप्रणाली को दुरुस्त किया जाये, ताकि विकास कार्यों में तेजी लायी जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version