बकाया मजदूरी भुगतान की मांग व वादा खिलाफी का लगाया आरोप सहरसा. बिहार राज्य सिंचाई मौसमी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी महासंघ गोपगुट के बैनर तले बकाया मजदूरी की भुगतान करने, सिंचाई सृजन घोटाले की जांच सीबीआई से कराने व मुख्य अभियंता के वादा खिलाफी के खिलाफ सैकड़ो दैनिक मौसमी मजदूरों ने शनिवार को जल संसाधन विभाग के सिंचाई सृजन कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया. साथ ही संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घेराव-प्रदर्शन का नेतृत्व महासंघ गोपगुट के राज्य सलाहकार माधव प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार सिंह, बिजेंद्र यादव, ललन झा सहित अन्य नेताओं ने किया. घेराव प्रदर्शन को भाकपा माले युवा नेता कुंदन यादव व खेग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद विक्की राम ने भी संबोधित किया. राज्य सलाहकार माधव प्रसाद सिंह ने कहा कि नहरों पर काम करने वाले दैनिक मौसमी मजदूरों, सफाईकर्मी सहित अन्य श्रमिकों का पिछले एक वर्ष से अधिक का बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं कर मजदूरों के साथ शोषण किया जा रहा है. जबकि विभाग में मजदूरों के नाम पर मजदूरी की लूट, भ्रष्टाचार व घोटाले का उद्योग चल रहा है. वही भाकपा माले नेता कुंदन यादव व खेग्रामस राष्ट्रीय पार्षद विक्की राम ने कहा कि किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने, नहरों के नवीनीकरण के नाम पर सिंचाई सृजन कार्यालय में करोड़ों का घोटाला हो रहा है. सरकार से मांग की कि इसकी जांच सीबीआई से कराई जाये. प्रदर्शन में अरविंद पांडेय, महेश राजभर, शशि कुमार, विजय कुमार यादव, रंधीर कुमार ठाकुर, बिजेंद्र यादव,जीवन यादव, मो अब्दुल मजीद, राहुल कुमार सहित सैकड़ों सिंचाई मौसमी मजदूर, सफाईकर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें