मजबूत नींव रखने की दिशा में एक सशक्त कदम है कार्यशाला

मजबूत नींव रखने की दिशा में एक सशक्त कदम है कार्यशाला

By Dipankar Shriwastaw | July 28, 2025 7:41 PM
an image

भाजपा का विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन सिमरी बख्तियारपुर . भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी को धार देने के उद्देश्य से सिमरी बख्तियारपुर नप क्षेत्र स्थित संत्संग भवन में विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष साजन शर्मा और संचालन विधानसभा प्रभारी मुकेश कुमार मानस ने किया. इस कार्यशाला में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की उपस्थिति ने पार्टी की जमीनी पकड़ और कार्यकर्ताओं के जोश को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि यह कार्यशाला केवल एक बैठक नहीं, बल्कि विधानसभा चुनावों की मजबूत नींव रखने की दिशा में एक सशक्त कदम है. संगठन की मजबूती, बूथ स्तरीय कार्यप्रणाली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित बिहार – आत्मनिर्भर भारत के विज़न को जन-जन तक पहुंचाने की विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गयी. जिला अध्यक्ष साजन शर्मा और जिला प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि कार्यशाला में संगठनात्मक संरचना को मजबूत करने, हर बूथ पर सक्रिय कार्यकर्ता तैनात करने, लाभार्थी संवाद बढ़ाने और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत विमर्श हुआ. पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्साह और समर्पण ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि सिमरी बख्तियारपुर की जनता भाजपा के प्रति विश्वास रखती है और आगामी चुनाव में एक बार फिर पार्टी के पक्ष में जनादेश देने को तैयार है. इस कार्यशाला में विधानसभा विस्तारक चंदन, कुमुद झा, भाजपा नेता संजीव भगत, भाई भीएस, डॉ शैलेन्द्र कुमार, रौशन राज बादशाह, प्रदेश नेत्री नीलम भगत, ऋतु रागिणी, नगर मण्डल अध्यक्ष रमेश कुमार गुड्डू, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष सह बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष रमेश सिंह, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष सुमन देवी, सलखुआ मण्डल अध्यक्ष सह प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष ललन कुमार जायसवाल, महिषी मण्डल अध्यक्ष फुकन झा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष गौरव कुमार, मंगल मुखिया, विधानसभा संयोजक अरविंद भगत, भाजपा नेता सुरेश यादव, संजीव सिंह, कविधानसभा आईटी सेल प्रभारी मिस्टर झा सहित कई कनिष्ठ व वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version