मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवाओं को किया जा रहा जागरूक

युवाओं को किया जा रहा जागरूक

By Dipankar Shriwastaw | July 25, 2025 6:28 PM
an image

विजेताओं को मिलेगा लाखों रुपया का इनाम सहरसा . पांच दिवसीय जागरूक रथ यात्रा के तीसरे दिन शुक्रवार को भी विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को जागरूक किया. इस दौरान वीर कुंवर सिंह चौक से थाना चौक, शंकर चौक, महावीर चौक, सहरसा रेलवे स्टेशन, सोनबरसा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, बनमा ईटहरी, रसलपुर, सोनवर्षा राज, विराटपुर, अतुलखा, पतरघट, बिशनपुर होते मधेपुरा के लिए प्रस्थान किया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धावक का उत्साह देखने लायक था. यह प्रतियोगिता सहरसा से शुरू होकर मधेपुरा, खगड़िया व बेगूसराय जिला के विभिन्न इलाकों से होकर खिलाड़ियों को उत्साहित कर रही है. आयोजन समिति मुख्य संरक्षक सह सचिव सुशील कुमार यादव ऊर्फ बबलू ने बताया की इसके बाद जिला स्तर पर दौड़ का आयोजन किया जायेगा. फाइनल के प्रथम विजेता को मोटरसाइकिल सहित कई आकर्षक इनाम दिए जायेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद हेंब्रम, अमित यादव, रश्मि हेंब्रम, प्रिंस कुमार, सौरभ कुमार, पप्पू कुमार, रोशन यादव, आकाश मिश्रा, दिनेश पंडित, मंगल पासवान सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version