घर से कीमती सामानों की चोरी

घर से कीमती सामानों की चोरी

By Dipankar Shriwastaw | July 1, 2025 7:12 PM
feature

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के गांधीपथ मछली मार्केट गली वार्ड नंबर 21/14 निवासी स्व. कमलेश प्रसाद दास के पुत्र मृत्युंजय माधव ने अपने ही मोहल्ले के तीन युवकों के खिलाफ अपने अर्धनिर्मित घर से कीमती सामानों की चोरी कर लेने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनका मकान अभी अर्धनिर्मित है. जिसमें से चापाकल में लगा मोटर, 22 टाइल्स, दो कुदाली, 4 तसला, 2 बंडल बिजली वायरिंग का तार, चापाकल का हेड सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली गई है. आसपास के लोगों ने बताया कि उनके ही मोहल्ले के अजय कुमार दास के पुत्र रंजन कुमार, पवन दास के पुत्र अमन कुमार और अनिल दास के पुत्र आदित्य कुमार ने उक्त सभी समानों की चोरी की है. जिसके बाद वे शिकायत करने उन सभी युवकों के घर पहुंचे तो उनके परिजन ने उनके साथ गाली गलौज करते मारपीट कर जान से मार देने की धमकी देने लगे. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. . अवैध कफ सीरप जब्त, मामला दर्ज सहरसा. सदर थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर शिवपुरी रोड स्थित एक सुधा दाना की दुकान से 100 एमएल की 30 बोतल कुल 3 लीटर अवैध कोडिनयुक्त कफ सीरप जब्त किया. मौके से सलखुआ निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुअनि दिनेश ठाकुर ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि दुकान में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सीरप छुपाकर बेचा जा रहा है. छापेमारी के दौरान दीपक को पकड़ा गया व दुकान काउंटर की तलाशी लेने पर दो झोले में 30 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया गया. पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. …………………………………………………………………………………….. देसी चुलाई शराब बरामद सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा रजवाड़ा स्थित तिलावे नदी के धार क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सदर पुलिस ने बीती रात बड़ी मात्रा में देसी चुलाई शराब बरामद किया. सदर थाना अंतर्गत टीओपी 1 प्रभारी पुअनि वरुण कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गयी इस कार्रवाई के दौरान लगभग 80 लीटर महुआ चुलाई शराब, गैस चूल्हा, मोटर, साइकिल तथा अन्य उपकरण बरामद किया गया, तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version