सौरबाजार . माता-पिता की सेवा जीवन में सबसे उत्तम कार्य है और इसे हर मनुष्य को अपनाने का प्रयास करना चाहिए. यह बातें बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने शुक्रवार को प्रखंड के तीरी पंचायत स्थित चकला गांव में सहरसा के पूर्व जिप अध्यक्षा अरहूल देवी और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी सह राजद नेता गजेंद्र यादव के पिता चरण प्रसाद यादव और माता माया देवी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के दौरान श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आज गजेंद्र बाबू और अरहूल देवी ने जिस तरह से अपने माता-पिता की सेवा की और उनके निधन के बाद उनकी याद में प्रतिमा का अनावरण किया है. इससे समाज के लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों पर आधारित भजन से भरपूर मनोरंजन किया. मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव के अतिरिक्त कोसी क्षेत्र के विधानपार्षद अजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, विधायक चंद्रहास चौपाल, राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर, युवा राजद जिलाध्यक्ष भारत यादव, माकपा नेता ओमप्रकाश नारायण, प्रो चंद्रदीप, गीता यादव, पूर्व मुखिया रामचंद्र यादव, अनिमेष यादव, नवल यादव समेत अन्य मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें