सहरसा. जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने गुरुवार को मॉडल अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड में तैनात मरीजों व ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से इलाज के बारे में जानकारी ली. इमरजेंसी वार्ड में बेड पर गंदा चादर देख कर नाराजगी जतायी. रोज साफ चादर बेड पर बिछे, यह सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों से इलाज, दवा एवं खाने के बारे में जानकारी ली. उन्होंने मरीज के सामने चिकित्सक को बुलाकर इलाज व बीमारी के बारे में पूछा. सभी वार्डों का लगभग एक घंटे तक निरीक्षण किया व अस्पताल अधिकारियों को निर्देश देते रहे. एक्स रे रूम के बगल में जमा गंदगी व पानी के बारे में जानकारी ली. सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल परिसर से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्था संतोषप्रद है. कहीं-कहीं गंदगी है जिसे ठीक करने के लिए कहा गया है. जलजमाव की समस्या के लिए बुडको के प्रोजेक्ट मैनेजर को एवं भवन में पानी रिसाव को ठीक करने के लिए भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है. ड्यूटी में तैनात सभी चिकित्सक मौजूद हैं व दवा की कोई कमी नहीं है. निरीक्षण के दौरान एडीएम निशांत, सिविल सर्जन कत्यायनी मिश्रा, सदर एसडीओ श्रेयांस तिवारी, प्रभारी अधीक्षक एसके आजाद, डीपीएम विनय रंजन, अस्पताल प्रबंधक सिंपी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें