सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिटानाबाद दक्षिणी में स्थित गोरियारी टोला में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना को लेकर गृहस्वामिनी सोनिया देवी ने थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार, गोरियारी टोला निवासी सुरेश दास की पत्नी सोनिया देवी ने बताया कि बीते शुक्रवार रात्रि लगभग दो बजे के आसपास अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर अलमीरा तोड़ दिया और उसमें रखे लगभग चार लाख रुपये मूल्य के जेवरात, 80 हजार रुपये नकद, जमीन के जरूरी कागजात, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की फाइल, सिलाई मशीन एवं दो मोबाइल फोन की चोरी कर ली. सोनिया देवी ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाये और चोरी गये सामान की बरामदगी सुनिश्चित की जाये. इस घटना से स्थानीय मोहल्ले में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन पुलिस की गश्ती व्यवस्था कमजोर है. इस पूरे मामले मे बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, पुलिस छानबीन में जुटी है. जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें