यह सिर्फ पेंशन में बढ़ोतरी नहीं, आत्म सम्मान को मिली है मजबूतीः राजीव रंजन साह

आत्म सम्मान को मिली है मजबूतीः राजीव रंजन साह

By Dipankar Shriwastaw | June 22, 2025 6:20 PM
feature

सहरसा . भाजपा जिला मंत्री राजीव रंजन साह ने सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन वृद्धि को लेकर कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के कुशल नेतृत्व में लिए गये इस निर्णय से अभिभूत हैं. इस निर्णय से राज्य में जरूरतमंदों की सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि कहा कि यह सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम है. एनडीए सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को अब हर महीने चार सौ रुपए की जगह 11 सौ रुपये पेंशन देने का निर्णय लिया है. सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी. खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा. यह बढ़ी हुई सम्मान राशि उन्हें ना केवल आर्थिक रूप से सबल करेगी. बल्कि उनका आत्म सम्मान भी बढ़ाएगी. भाजपा मंत्री ने हर्ष व्यक्त करते कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. इस निर्णय से एक करोड़ नौ लाख 69 हजार 255 लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. वृद्धजन हमारे समाज की धरोहर हैं. उनका सम्मानजनक जीवन व आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है. राज्य सरकार की यह पहल एक सशक्त, संवेदनशील एवं समावेशी बिहार के निर्माण की दिशा में एक ठोस कदम है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार निरंतर बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. यह निर्णय उसी संकल्प का एक सशक्त उदाहरण है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version