जिस पर बाबा भोलेनाथ की कृपा, वही धार्मिक कार्य में करते हैं सहयोगः मंत्री

जिस पर बाबा भोलेनाथ की कृपा, वही धार्मिक कार्य में करते हैं सहयोगः मंत्री

By Dipankar Shriwastaw | July 14, 2025 6:47 PM
feature

सहरसा के नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर में लगी रहती है कांवरियों की भीड़ सहरसा. सनातन श्री नारायण सेवा संस्थान के तहत कांवड़िया पथ कटोरिया बांका में चल रहे नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर में कांवरियों की सेवा में युवा जुटे हैं. शिविर में मंगलवार को झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण, कौशल विकाश व उद्योग विभाग मंत्री संजय प्रसाद यादव, कटोरिया नगर परिषद के चेयरमैन शिवानी सपना ने निशुल्क सेवा शिविर के माध्यम से कांवरियों के लिए कई प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करायी. चिकित्सीय सेवा से लेकर फलाहार व् अन्य प्रकार की सभी सेवाएं प्रदान की. अतिथियों को संस्थान सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र देकर अभिनंदन किया गया. मंत्री संजय यादव ने संस्थान के सदस्यों के साथ मिलकर कांवरियों की सेवा की. जूस, पानी, फल व अन्य सामग्री का वितरण किया. इस दौरान झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि सनातन श्री नारायण सेवा सनातन के सदस्य निशुल्क सेवा शिविर चला रहे हैं, जो हमारी संस्कृति की सेवा भावना व आस्था के प्रति समर्पण को दर्शाता है. उन्होंने सेवा शिविर की व्यवस्था को देखकर संस्थान की सरहाना की. वहीं मंत्री ने कहा कि निशुल्क सेवा शिविर में लोगों को बढ़ चढ़कर भागीदार बन सहयोग करना चाहिए. एक मास तक चलने वाले इस कांवर यात्रा को समाज के सहयोग एवं सेवा भाव के माध्यम से ही चलाया जा सकता है. जिसपर बाबा भोलेनाथ की असीम कृपा होती है वही इस तरह के कार्य करते हैं. वहीं सनातन श्री नारायण सेवा संस्थान अध्यक्ष सागर कुमार नन्हें ने कहा कि हम सभी कांवर यात्रा के दौरान कांवरियों की सेवा करने के लिए तत्पर एवं उत्सुक हैं व दिन रात लगे हैं. मौके पर संस्थान के कोषाध्यक्ष प्रशांत सिंह राजू, प्रिंस सिंह, मोनू महाकाल, रंजीत यादव, राजू यादव, रवि सिंह, रौनक, सोहन जी, गोबिंद पासवान, आशीष कुमार, रंजीत यादव, रोहन सिन्हा, विनीत कुमार, गौरव कुमार, अंकित सिंह, कपिल यादव, रवि सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version