जिनके अंदर कला होती है वे हो जाते हैं अमरः डॉ संजय

जिनके अंदर कला होती है वे हो जाते हैं अमरः डॉ संजय

By Dipankar Shriwastaw | May 19, 2025 6:12 PM
an image

डीएवी सहरसा में समर कैंप का हुआ आयोजन सहरसा. नगर निगम क्षेत्र के हटिया गाछी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल प्रांगण में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए रविवार को समर कैंप का आयोजन किया गया. दो दिवसीय समर कैंप में कक्षा तीन से सात तक के चार सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साह से समर कैंप में भाग लिया. जिसमें जूडो कराटे, योग, संगीत कला, हस्तकला, शिल्प कला व शास्त्रीय नृत्य के साथ विभिन्न प्रकार के खेल शतरंज, खो-खो का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक के तौर पर जूडो कराटे के विख्यात अंतरराष्ट्रीय ब्लैक बेल्टर व राष्ट्रीय मेडलिस्ट इफ्तखार राही, चिंटू चंदन, कौस्तुबा, जुली जॉर्ज, अखिलेश झा, करणदीप सिंह व मीनू कुमारी ने अपना योगदान दिया. प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हर एक बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा छिपी रहती है. जिसको सीखने की ललक बच्चों में रहती है. समर कैंप में ऐसे बच्चों को मौका दिया जाता है. हमें पढ़ाई के साथ-साथ एक कला को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहिए. जिनके अंदर कला होती है वे अमर हो जाते हैं. साथ ही प्राचार्य ने आए प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्षेत्रीय अधिकारी बिहार जोन एसके झा व सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सबिता ने प्राचार्य व उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक दीपक कुमार, निखिल सरस्वती, विकेश सिंह, अभिषेक कुमार, अजीत तोमर, केशव कुमार, प्रशांत, उर्वशी, कुमारी प्रियंका, महारानी, रिंकी, डेज़ी, सपना आनंद, अमला गुप्ता, आलोक, विवेक सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version