सिमरी बख्तियारपुर. थाना क्षेत्र के एक वार्ड से युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. पीड़ित पिता ने बख्तियारपुर थाने में आवेदन देकर तीन स्थानीय युवकों पर जबरन बेटी को उठाकर ले जाने का गंभीर आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार, घटना 21 जुलाई की रात करीब नौ से 10 बजे के बीच की है. उस समय घर में भोज चल रहा था, जिससे परिजन व्यस्त थे. इसी दौरान तीन युवक बॉबी सिंह चौहान उर्फ सन्नी पिता पप्पू सिंह, अभिजीत सिंह उर्फ नन्हकी सिंह पिता अशोक सिंह और राजा बबुआन पिता दयानंद सिंह, सभी तीन मोटरसाइकिलों से आए और पीछे के रास्ते से युवती को जबरन उठाकर ले गये. परिजनों का कहना है कि जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि तीनों युवक आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनकी पुत्री के जान-माल को गंभीर खतरा है. उन्होंने आशंका जतायी कि कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है. पीड़ित पिता ने बेटी की तत्काल बरामदगी की मांग की है. थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें