मैट्रिक पास युवाओं की होगी बहाली सहरसा . समस्तीपुर मंडल के कोपरिया सहित 13 रेलवे स्टेशनों पर अब टिकट बुकिंग एजेंट अनारक्षित टिकट बनाएंगे. टिकट बुकिंग एजेंट बहाली के लिए समस्तीपुर मंडल ने चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है. टिकट बनाने के एवज में कमीशन मिलेगा. मझौलिया, कमतौल, घोड़ासहन, हर नगर, पिपरहा, बाजपट्टी, ढेंग, तमुरिया, कोपरिया, शिशो, रामभद्रपुर, जुब्बा साहनी, घोघरा डीह पर भी टिकट बुकिंग एजेंट तैनात किए जाएंगे. एजेंट को अनारक्षित टिकट बनाने के एवज में कमीशन मिलेगा. एक से 20 हजार रुपये तक की आरक्षित टिकट बिक्री पर 25 प्रतिशत से कम, 20001 से एक लाख की बिक्री पर 15 प्रतिशत, एक लाख से अधिक टिकट बिक्री पर चार प्रतिशत कमीशन राशि मिलेगी. 13 स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्ति की अंतिम तिथि 21 जुलाई निर्धारित की गयी है. नियुक्ति के लिए आवेदन पंजीकृत डाक, कोरियर, साधारण डाक या हाथों हाथ अंतिम तिथि तक जमा किया जा सकता है. तीन साल के लिए बुकिंग एजेंट की नियुक्ति स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति तीन साल के लिए होगी. आवेदन के साथ आवेदक को चरित्र प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, डिमांड ड्राफ्ट, स्व.अभिप्रमाणित फोटो मांगे गये हैं. आवेदक को सभी कागजात देना होगा. स्टेशन बुकिंग एजेंट में आवेदन करने के लिए मैट्रिक पास होना अनिवार्य है. मैट्रिक पास बेरोजगारों को रोजगार का मौका देने का इसे मौका कहा जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें