आजादी तो मिल गयी, लेकिन आज तक नहीं मिला पूर्ण स्वराजः तुषार गांधी

महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी की बदलो बिहार नयी सरकार यात्रा बुधवार को सहरसा पहुंची. इस मौके पर स्थानीय देव रिजॉर्ट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | July 16, 2025 7:51 PM
an image

बदलो बिहार, नयी सरकार यात्रा पर पहुंचे महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी

किसान नेता डॉ सुनीलम ने कहा कि साजिश के तहत आम जनता को वोट देने का अधिकार से वंचित किया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने संगठित होकर आंदोलन चलाने की घोषणा की. उन्होंने कोसी बाढ़ पीड़ितों के सवालों को भी सामने रखा. मौके पर गांधी और चंपारण सत्याग्रह बुकलेट का भी वितरण किया गया. साथ ही बदलो बिहार बनाओ नई सरकार नाम से पर्चा भी जारी किया गया. तुषार गांधी के यात्रा में संयोजक शाहिद कमाल के साथ शेख अलाउद्दीन, गुड्डी, अभिषेक प्रियदर्शी, ऋषिकेश, टीपू सुल्तान, आनंदमूर्ति एवं मुजाहिद नफीस भी थे. कार्यक्रम को ओमप्रकाश नारायण, नीरज गुप्ता, संदीप यादव, लुक्मेश्वर चौधरी, जयप्रकाश चौधरी, नरेंद्र प्रसाद यादव, कुंदन यादव, मनीष कुमार, प्रो अनवर आलम ने भी संबोधित किया. मौके पर करुण सिंह, कोशी नव निर्माण मंच के महेन्द्र यादव, लक्ष्मेश्वर चौधरी, रामदेव शर्मा, सत्यनारायण प्रसाद, रौशन यादव, इंद्र नारायण सिंह, अजय भगत, प्रो भानु यादव, अरविंद झा, धीरेन्द्र यादव, प्रो अशोक सिंह, अजय कुमार सिंह, इंद्रजीत, कुमार मणिभूषण टुन्ना, सतीश कुमार, बंटी यादव, पप्पू बाबा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन इकबाल भुट्टो ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version