कोसी तटबंध पर दो बाइकों की भिड़ंत, तीन घायल

कोसी तटबंध पर दो बाइकों की भिड़ंत, तीन घायल

By Dipankar Shriwastaw | June 26, 2025 6:51 PM
feature

सिमरी बख्तियारपुर. सलखुआ थाना क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना कटघरा पुनर्वास के समीप घटी. जब फनगो गांव से पूजा-अर्चना के लिए कारू बाबा स्थान जा रहे तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब बाइक सवार युवक पुनर्वास क्षेत्र के पास पहुंचे तभी पश्चिम दिशा से आ रही एक टेंपो ने गलत साइड से आकर सामने से कट मार दी. जिससे आगे चल रही बाइक अचानक रुक गयी व पीछे से आ रही दूसरी बाइक उससे टकरा गयी. इस टक्कर में तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. एक युवक का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है. जबकि दो युवकों को सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायल युवक संजीत चौधरी, तपेश चौधरी का चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version