सहरसा. जिले के सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के मैना गांव निवासी स्व उदय चंद्र यादव के पुत्र फरेश कुमार ने एसडीओ कोर्ट परिसर से अपनी बाइक की चोरी को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वह अपनी बाइक बीआर 19 टी 9717 है एसडीओ कोर्ट परिसर के बाहर लगाकर अपना काम करा रहा था. काम करा कर जब वापस लौटा तो देखा कि बाइक की चोरी हो गयी थी. वहीं सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटौनी गांव निवासी शंभु साह के पुत्र अमर कुमार ने डीआरसीसी कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाने के दौरान अपनी बाइक बीआर 19 क्यू 5209 की चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दोनों आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें