जमीन विवाद में जानलेवा हमले में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार

जमीन विवाद में जानलेवा हमले में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | August 4, 2025 7:01 PM
an image

नवहट्टा. नवहट्टा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई घटना के महज 24 घंटे के अंदर की गयी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसकी पुष्टि की गयी है. 2 अगस्त की शाम नवहट्टा निवासी रमेश साह और उनके परिजनों पर पुराने जमीन विवाद को लेकर असामाजिक तत्वों ने घात लगाकर हमला किया. हमला हिंसक था और जान से मारने की नीयत से किया गया था, जिससे पीड़ित परिवार भयभीत है. घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार ने त्वरित कार्रवाई की कमान संभाली. पीड़ित के आवेदन पर हत्या का प्रयास, धमकी, मारपीट और जबरन वसूली की संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी और विशेष टीम गठित कर छानबीन शुरू की गयी. थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दो मुख्य आरोपियों ललित यादव और भूपन यादव उर्फ भूपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर पहले से भी नवहट्टा थाना में कई संगीन मामले दर्ज हैं. इस पूरे मामले में थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार की सक्रियता और कुशल नेतृत्व की सराहना हो रही है. उन्होंने त्वरित कार्रवाई कर यह संदेश दिया कि अपराधियों के लिए नवहट्टा में कोई स्थान नहीं है. उनकी इस कार्रवाई से आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है. पुलिस अधीक्षक ने भी स्पष्ट किया है कि अपराध और अराजकता फैलाने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version