सौरबाजार. प्रखंड क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत स्थित संत बाबा कारु स्थान दानचकला में अखिल भारतीय भगैत महासम्मेलन के 108वां वार्षिक महोत्सव के मौके पर बुधवार से दो दिवसीय लोक गाथा भगैत का आयोजन किया गया. जिसमें 521 लोक गाथा भगैत मंडली बिहार के अलग-अलग जिले से पहुंच रही है. भगैत महासम्मेलन का शुभारंभ पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अनिमेष यादव, पंसस प्रतिनिधि रुपेश यादव, अशोक मानव, पूर्व डीएसपी गजेंद्र यादव, पूर्व जिप अध्यक्षा अरहुल देवी समेत अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति अशोक मानव व संचालन राजदीप कुमार ने किया. मौके पर मां भगवती विषहरी के झुमरा गाकर लोगों को स्थानीय लोकगाथा भगैत मंडली ने मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बुधवार से शुरू महासम्मेलन का गुरुवार देर शाम समापन किया जायेगा, जिसमें सहुरिया पश्चिमी पंचायतवासी का सराहनीय योगदान रहा है. मौके पर अरुण यादव, सिफेत यादव, सरपंच विनोद यादव व श्याम सुंदर यादव, अमरेंद्र पासवान, मनोज यादव, राजा पासवान, अजय यादव, रामू शर्मा, विशाल सिंह, उदय यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें