बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

By Dipankar Shriwastaw | June 5, 2025 7:23 PM
an image

सलखुआ . प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को पूरा हुआ. यह प्रशिक्षण सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ मधु कुमारी के नेतृत्व में हुआ. विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि बीएलओ अपने क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों से पहले विनम्रता से बातचीत करेंगे. इसके बाद छूटे हुए लोगों का नाम तुरंत मतदाता सूची में जोड़ना है. मृत लोगों का नाम सूची से हटाना अनिवार्य है. यह भी जानकारी दी गयी कि इस प्रशिक्षण की योजना इस तरह से बनायी गयी है ताकि बूथ स्तर के अधिकारियों को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, मतदाता पंजीकरण नियम 1960 और समय-समय पर जारी आयोग के निर्देशों के अनुसार उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से परिचित कराया जाय और वे मतदाता सूचियों के त्रुटि रहित रूप से अद्यतन करने के लिए प्रासंगिक फॉर्म भरने की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम हों. प्रशिक्षण के समापन मौके पर बीडीओ मधु कुमारी, विधानसभा क्षेत्र प्रशिक्षक दिलीप कुमार, राजीव रंजन, दिनेश सिंह, मो याहिया, मो शाहिद आलम, राजेश कुमार, रंजीत कुमार, विनोद कुमार चौधरी, प्रशांत कुमार, कुंदन कुमार सिंह, राकेश रंजन, कपिलेश्वर भगत, मुकेश कुमार, घनश्याम प्रसाद, लाल बुझक्कड़ शास्त्री सहित सभी बीएलओ थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version