बीच रेलवे ट्रैक पर दो ई रिक्शा चालक गिरफ्तार

बीच रेलवे ट्रैक पर दो ई रिक्शा चालक गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | July 4, 2025 5:55 PM
feature

सहरसा . बंगाली बाजार रेलवे फाटक संख्या 31 के बीच रेलवे ट्रैक पर खड़ी ई रिक्शा चालक पर आरपीएफ ने शिकंजा कसा है. शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए दो चालक को गिरफ्तार कर खगड़िया रेल न्यायालय भेज दिया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक संतोष कुमार सुमन, उप निरीक्षक सुजीत कुमार मिश्रा व अन्य बल सदस्य द्वारा विशेष अभियान चलाकर गेट संख्या 31 पर अनाधीकृत रूप से ई रिक्शा चालक जो दोनों तरफ बंद गेट के बूम के अंदर रुके हुए थे को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर रेल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. दोनों आरोपी मो शमशाद आलम उम्र 30 वर्ष पूरब बाजार वार्ड नंबर 31, वहीं दूसरा मो सोनू उम्र 25 वर्ष डुमरैल वार्ड नंबर 26 के रूप में पहचान की गयी. बताया जा रहा है कि बीच रेलवे ट्रैक पर ई रिक्शा लगाकर चालक ट्रेन से सवारी उतरने का इंतजार कर रहे थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version