दीवारी मंदिर से चेन स्नेचिंग करती दो महिला चोर को पकड़ पुलिस को किया हवाले

दो महिला चोर को पकड़ पुलिस को किया हवाले

By Dipankar Shriwastaw | July 15, 2025 7:17 PM
feature

गर्भगृह में एक महिला श्रद्धालु से चेन छीनने की कर रही कोशिश कहरा. सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध भगवती मंदिर दीवारी के गर्भगृह में मंगलवार को पूजा-अर्चना करने आये श्रद्धालुओं की भीड़ में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे रही दो महिला चोर को मंदिर कमेटी टीम ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ के दौरान महिला चोरों ने अपना नाम पूजा और सुनीता बताया है, जो खगड़िया जिले के मानसी निवासी है. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मंदिर परिसर में भीड़ का लाभ उठाकर चेन स्नेचिंग करने वाली यह महिला गिरोह पहले से सक्रिय थी और त्योहार व विशेष अवसरों पर वारदात को अंजाम देती आ रही थी. मंगलवार को जब गर्भगृह में एक महिला श्रद्धालु के चेन काटने का प्रयास किया तो उसने शोर मचाया. वहां तैनात मंदिर कमेटी के पुजारी और सदस्य ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर व पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए दो संदिग्ध महिलाओं को पकड़ लिया. मौके पर तैनात पुलिस बल ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं के पास से और संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं. प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि यह गिरोह अन्य जिलों में भी सक्रिय रहा है. पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड की छानबीन कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके साथ कितने और लोग जुड़े हैं. तत्काल सोनबरसा कचहरी पुलिस ने दोनों महिला को गिरफ्तार कर छानबीन में जुट गयी है. सोनबरसा कचहरी थाना प्रभारी अंजली भारती ने बताया कि हिरासत में लिये गये दोनों आरोपी महिला की घटना को लेकर जांच की जा रही है. साथ ही साथ महिलाओं द्वारा बताये जा रहे नाम और पते की सच्चाई का भी जांच की जा रही है. जिससे विधिसम्मत आगे की कार्रवाई की जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version