बाइक व चारपहिया वाहन की टक्कर में दो जख्मी

सदर थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड 3 में बाइक व चारपहिया वाहन की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आसपास के लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

By Dipankar Shriwastaw | July 18, 2025 6:41 PM
feature

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड 3 में बाइक व चारपहिया वाहन की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आसपास के लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी की पहचान जटा शंकर यादव व आशीष कुमार यादव के रूप में हुई है. जख्मी मधेपुरा जिला के घैलाढ़ बरदाहा रामपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. लोगों ने बताया कि दोनों बाइक सवार शहर में मजदूरी करने के लिए घर से शहर आ रहे थे. सुपौल की ओर जाने वाली तेज गति चारपहिया मैजिक वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी दी. लोगों ने आरोप लगाया कि सदर अस्पताल में ग्रामीण द्वारा जख्मी को भर्ती कराने को लेकर चिकित्सक द्वारा जख्मी का नाम पता पूछा जा रहा था व कहा गया कि जबतक जख्मी का नाम पता मालूम नहीं होगा, इलाज शुरू नहीं किया जायेगा. जबकि जख्मी इस स्थिति में नहीं था कि अपना नाम पता बता सके. इस बात पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. सुखासन निवासी पवन कुमार ने बताया कि जब लोगों द्वारा इलाज करने का दबाव दिया गया तो ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व कर्मचारी द्वारा उल्टा केस में फंसाने की धमकी देते हुए कहा कि तुम्हीं लोग मारकर अस्पताल लाये हो और वीडियो बनाने लगे. ग्रामीणों ने कहा कि जब सड़क दुघर्टना में जख्मी को लाने वाले समेटेरियन को पुलिस व चिकित्सा कर्मी द्वारा न नाम पूछना है न परेशान करना है. लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों का व्यवहार अमर्यादित था. लापरवाही देख कर लोगों ने निजी अस्पताल में जख्मी को भर्ती कराया. लोगों ने जिला प्रशासन से सीसीटीवी व वीडियो देख जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version