193 लीटर विदेशी व 20 लीटर देसी शराब के संग दो तस्कर गिरफ्तार

193 लीटर विदेशी व 20 लीटर देसी शराब के संग दो तस्कर गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | August 3, 2025 6:47 PM
an image

महिषी. गुप्त सूचना के आलोक में डीआईयू व महिषी थाना की संयुक्त कार्रवाई में महिषी-सहरसा पथ के हर शंखनी मोड़ के समीप बोलेरो की घेराबंदी कर तलाशी अभियान में 22 काॅटन विदेशी शराब जब्त किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक आरा पट्टी पंचायत के कुम्हरा निवासी स्व. रामानंद सिंह का पुत्र अमरेंद्र कुमार सिंह बीआर 39 सी 9697 नंबर के उजले रंग के बोलेरो से किसी शराब तस्कर को शराब पहुंचाने आया था. सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार व डीआईयू टीम ने घेराबंदी की व तलाशी ली. तलाशी में बोलेरो के पीछे आरएस ब्रांड की 375 एमएल की 494 बोतल व इम्पीरियल ब्लू की 23 बोतल शराब मिली. सुनील कुमार ने बताया कि बोलेरो के पीछे बाइक पर सवार दो तस्कर पुलिस को देख बाइक छोड़ भागने में कामयाब रहे. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया व फरार हुए युवक पर मुकदमा दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इसके अतिरिक्त एसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में पस्तवार निवासी साहेब पासवान को बीस लीटर देसी शराब के संग गिरफ्तार किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version