महिषी . बीती रात गुप्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार की अगुवाई व अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार की घेराबंदी में पुलिस बल के जवानों ने महिषी दक्षिणी पंचायत के कोठिया निवासी कमलेश्वरी बिंद के लालो बिंद व सरवन बिंद क़ो निजी आवास से गिरफ्तार कर थाना लाया. गुरुवार को दोनों क़ो न्यायिक हिरासत में जेल भिजवाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें