कोसी में अज्ञात शव बरामद

कोसी में अज्ञात शव बरामद

By Dipankar Shriwastaw | June 12, 2025 6:04 PM
feature

महिषी. पश्चिमी कोसी तटबंध के घोंघेपुर घाट के समीप कोसी नदी में अज्ञात शव क़ो देख अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने महिषी थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार को मामले की जानकारी दी. थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआई सुनील कुमार व एएसआई अशोक राम स्थल पर पहुंचे व शव क़ो बरामद कर पोस्टमॉर्टम में भिजवाया. स्थानीय लोगों ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया. ……………………………………………………………………………………………. 20 लीटर देसी शराब के संग तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल महिषी . गुप्त सूचना के आलोक में की गयी छापेमारी में कोयलाथान निवासी अवैध शराब के तस्कर सुनील सादा क़ो बीस लीटर देसी शराब के संग गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार क़ो कोयलाथान में अवैध शराब के भंडारण व कारोबार की सूचना मिली. श्री कुमार के निर्देश पर एएसआई अशोक राम के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने कार्रवाई कर तस्कर क़ो दबोचा. ……………………………………………………………………………………….. काशनगर में बैंक शाखा खोले जाने का अनुरोध सोनवर्षाराज. काशनगर मुख्य बाजार में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोलने की वर्षों पुरानी मांग को लेकर अब पहल तेज हो गयी है. क्षेत्रीय व्यापारियों की परेशानी को देखते हुए विधान परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह ने केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखकर काशनगर में बैंक शाखा खोले जाने का अनुरोध किया है. दरअसल पूर्व में पंचायत समिति सदस्य नीरो देवी ने व्यापारियों की इस समस्या से संबंधित एमएलसी को ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन में बताया गया था कि काशनगर मुख्य बाजार में बैंक की अनुपस्थिति के कारण स्थानीय व्यापारियों को रुपये के जमा-निकासी व अन्य वित्तीय कार्यों के लिए लगभग 14 किलोमीटर दूर स्थित बैंक शाखाओं पर निर्भर रहना पड़ता है. इससे न सिर्फ समय और श्रम की बर्बादी होती है. बल्कि असुरक्षा की भावना भी बनी रहती है. एमएलसी अजय कुमार सिंह ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखे पत्र में बताया कि काशनगर एक प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र है. यहां बड़ी संख्या में छोटे-बड़े व्यवसाय संचालित होते हैं. ऐसे में एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा यहां खोली जानी चाहिए. ताकि व्यापारियों एवं आमजन को वित्तीय सुविधा का सुलभ लाभ मिल सके. एमएलसी के इस प्रयास को लेकर स्थानीय लोगों में पंसस प्रतिनिधि सह व्यवसायी धीरज कुमार पंकज, राजनीति साह, सत्संजय भगत, रतेंद्र भगत, मो फरीद, नंदन मेहता, जितेंद्र चौरसिया, कैलू चौरसिया, ब्रजभूषण भगत, रवि साह, मो लड्डन, आजाद किशोर बबलू आदि ने स्वागत करते हुए शीघ्र सकारात्मक पहल की उम्मीद जतायी है. ……………………………………………………………………………………….. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद ने की मातमपुर्सी सलखुआ . राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैशर बुधवार की देर संध्या प्रखंड के सितुआहा निवासी पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष के निवास पर पहुंचकर उनकी सास 95 वर्षीय सीता देवी के निधन पर मातमपुर्सी की. धर्वेंद्र यादव व परिजनों से मिल कर पूर्व सांसद ने शोक संवेदना व्यक्त किया. इसके पूर्व वे अपने समर्थकों के साथ साम्हार गांव पहुंच स्व विजय सिंह के शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया और कहा कि दुख की इस घड़ी में हमलोग पीड़ित परिवार के साथ हैं. गौरतलब हो कि पिछले दिन सेवानिवृत शिक्षक व पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ विजय सिंह की हत्या अपराधियों ने घात लगाकर कर दी थी. मातमपुर्सी के मौके पर खुशीलाल भगत, पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह कुशवाहा, सुरेंद्र सिंह, जदयू के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अध्यक्ष रघुनंदन सिंह, कृत्यानंद राय, राहुल अंसारी, देवेंद्र यादव, अधिवक्ता बसंत यादव, उमेश नीरज, पुलिस अवर निरीक्षक रामचंद्र यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुभाष यादव, कैलाश यादव, योगेंद्र यादव, सुधीर कुमार नेहरा, ऋतुराज, बबलू सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version