नप उप चुनाव को लेकर मतदान कर्मियो को डीडीसी व एसपी ने किया संयुक्त संबोधन स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर दिया दिशा निर्देश सहरसा . जिले के विभिन्न तीन प्रखंडों में नप क्षेत्र के वर्ड पार्षद पद के लिए होने वाले उप चुनाव को लेकर शुक्रवार को जिला स्कूल से उप विकास आयुक्त व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से मतदान के महत्व को समझाते मतदान दल पदाधिकारियो, पीसीसीपी, जोनल, सुपर जोनल दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियो को संयुक्त ब्रीफिंग की. डीडीसी संजय कुमार निराला ने कहा कि उप चुनाव संपन्न की जिम्मेदारी छोटी है. मतदान सात बजे सुबह से पांच बजे संध्या तक होगा. मतदान शुरू होने से एक घंटा पूर्व मॉक पोल की प्रक्रिया होगी. जिसका डाटा डिलीट करने के बाद सात बजे से मतदान शुरू होगा. उन्होंने कहा कि पीसीसीपी को मतपेटी को वज्रगृह में सुरक्षित जमा करने के बाद ड्यूटी समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक मतदान केंद्रों पर अत्यधिक पुलिस बलों की व्यवस्था की गयी है. गड़बड़ी करने वाले किसी भी लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने कहा कि जब तक मतपेटी जमा नहीं हो जाता, तब तक पीसीसीपी की जिम्मेवारी खत्म नहीं होती है. चुनाव में पूरा मैन पावर दिया गया है. सभी पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें. जिससे शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो. मालूम हो कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 19, सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के वार्ड 10 व नगर पंचायत सोनवर्षा के वार्ड आठ में शनिवार को उपचुनाव के लिए मतदान होगा. इसके लिए जिला स्कूल को केंद्र बनाया गया है. यहां सभी तीन जगहों के लिए वज्रगृह बनाया गया है. जहां चुनाव के बाद इवीएम रखे जायेंगे. वहीं 30 जून को मतगणना का कार्य यहां संपन्न होगा. नगर निगम के वार्ड 19 के लिए पांच मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जबकि सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के वार्ड 10 के लिए दो मतदान केंद्र एवं सोनवर्षा नगर पंचायत के वार्ड आठ के लिए दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मौके पर डीएसपी साइबर अजीत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें