Video: बिहार में पुलिस और ग्रामीणों के बीच WWE स्टाइल में मारपीट, जमकर चले लात घुसे और डंडे, देखें वीडियो

Video: सहरसा जिले के सोनवर्षा प्रखंड के पड़ड़िया राजस्व ग्राम में पंचायत सरकार भवन निर्माण का रास्ता साफ करने गए प्रशासन और ग्रामीणों में जमकर लात घुसे और डंडे चले. पुलिस ने इस मामले में तीन को किया गिरफ्तार.

By Paritosh Shahi | April 19, 2025 9:59 PM
an image

Video: सहरसा जिले के सोनवर्षा प्रखंड के पड़ड़िया राजस्व ग्राम में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए प्रशासन और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई. प्रशासन की टीम ने भवन निर्माण के लिए रास्ता साफ करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घुसे और डंडे चले. इस दौरान मौजूद महिलाएं पुलिस पर झपट पड़ीं, जिससे स्थिति बिगड़ गयी. जिसके बाद महिलाओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की ओर मारपीट हुई. मारपीट में एक महिला गंभीर हो गयी. जिसे पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए सोनवर्षाराज सीएचसी लाया गया.

बीपीआरओ के आवेदन पर दर्ज 13 लोगों के विरुद्ध हुई प्राथमिकी दर्ज

बीपीआरओ पिंकी कुमारी के आवेदन पर अस्थायी रूप से झोपड़ी बना रास्ता अवरुद्ध करने और उग्र रूप से कार्य को बाधित करने के मामले में 13 लोगों के विरुद्ध काशनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें चंद्रकिशोर साह, अमन कुमार, संतोष साह, विपिन साह, पिंटू साह, यामा देवी, लुचो साह, विजय साह, संगीता देवी, पुतुल देवी, राधा देवी, नीतू देवी, सविता देवी को नामजद किया गया.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले को एक साथ मिलेगी 3 ट्रेनों की सौगात, लाखों लोगों को होगा फायदा

इसे भी पढ़ें: बिहार की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन इस रूट पर दौड़ेगी, 24 अप्रैल को पीएम मोदी दिखायेंगे हरी झंडी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version