Bihar Holi Video: बिहार के सहरसा में हिंदू-मुस्लिम एकता का गजब मिसाल देखने को मिला. जिले के राजनपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक मुस्लिम व्यक्ति जुमे की नमाज अदा करने के बाद होली खेलता नजर रहा है. इस वीडियो में उसे भारत के लोगों को होली की शुभकामना भी दी. वीडियो में शख्स कहता है, “हर समाज में कुछ नफरती लोग होते हैं. जो अमन पसंद नहीं करते. हमारा देश भारत मोहब्बत को पसंद करता है. यहां हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई जैसे रहते हैं. होली, दिवाली, ईद और बकरीद सब साथ मिलकर मानते हैं. सद्भाव से मानते हैं. हमारा भारत शांति और प्रेम का भारत है. धर्म के नाम पर जो राजनीति करते हैं उनके नफरत फैलाने से भारत में नफरत नहीं फैलेगा.”
देखें Video:
संबंधित खबर
और खबरें