दिमागी संतुलन बिगड़ने की वजह से घर से निकल गयी पत्नी

सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड 26 स्थित माधव हॉस्पिटल के समीप निवासी बेचन ठाकुर के पुत्र वरुण कुमार ने पत्नी की दिमागी संतुलन बिगड़ने की वजह से घर से निकल जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है.

By Dipankar Shriwastaw | June 4, 2025 7:38 PM
an image

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड 26 स्थित माधव हॉस्पिटल के समीप निवासी बेचन ठाकुर के पुत्र वरुण कुमार ने पत्नी की दिमागी संतुलन बिगड़ने की वजह से घर से निकल जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया कि मंगलवार की मध्यरात्रि वह अपने घर में सोये थे. उनके गहरी नींद में आ जाने के बाद उनकी पत्नी खुशबू कुमारी बिना किसी को कुछ बोले घर से कहीं निकल गयी. आस पड़ोस सहित अपने सभी सगे संबंधियों व रिश्तेदारों से फोन कर व जाकर पता किए, लेकिन उनकी पत्नी का कहीं कोई पता नहीं चला. जबकि पूर्व में पत्नी के दिमाग का इलाज कराया था. दिए गए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. ………………………. चार वर्षीय बालक को बाइक से धक्का मारने का आरोप सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के गांधीपथ साह टोला वार्ड 14 निवासी सदानंद साह के पुत्र सनातन कुमार ने चार वर्षीय पुत्र को बाइक सवार द्वारा ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. पीड़ित ने बताया कि बुधवार की शाम उनका चार वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार खेल रहा था. तभी दक्षिण दिशा से उत्तर दिशा की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक बीआर 19 एल 4672 टक्कर मारकर वहां से फरार हो गया. जिससे उनके पुत्र को गंभीर चोटें आई और आंख से खून निकलने लगा. जिससे उनका पुत्र वहीं बेहोश हो गया. आनन फानन में परिजनों ने बच्चे को बगल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं आसपास के लोगों ने टक्कर मारने वाले बाइक चालक का नाम नरियार निवासी वीरेंद्र बताया. जो सेंटरिंग का काम करता है. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version