देश के विकास में योगदान दे रही है महिलाएं

देश के विकास में योगदान दे रही है महिलाएं

By Dipankar Shriwastaw | July 11, 2025 6:13 PM
feature

पीएनबी ने किया कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन सहरसा . पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय द्वारा शुक्रवार को प्रेक्षागृह में कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता प्रदान करने, स्वयं सहायता समूहों व किसानों के कृषि व लघु उद्योग से संबंधित आधारभूत संरचनाओं को वित्तपोषण कर उसे मजबूती प्रदान करने व स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कृषि प्रसार कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि परियोजना प्रबंधक राज्य कृषि जीविका अनिल कुमार, एलडीएम एसबीआई राजकुमार, मंडल प्रमुख पंजाब नेशनल बैंक शैलेश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया. कृषि प्रसार कार्यक्रम में विभिन्न स्वयं सहायता समूह से जुडी जीविका दीदियों ने अपने अनुभव साझा किया. साथ ही जीविका दीदियों ने बैंक के मौजूदा एवं संभावित ग्राहकों को जीविका के महत्त्व को समझा. मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अनिल कुमार ने पंजाब नेशनल बैंक के इस पहल की सराहना की. एलडीएम राज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जीविका दीदियों ने आज यह बता दिया कि गांव की महिलाएं केवल अपने घर की चाहरदीवारी तक सीमित नहीं है. बल्कि वे स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लघु उद्योग स्थापित कर देश के विकास में योगदान दे रही है. उन्होंने सभी को बिचौलियों से सावधान रहने की भी हिदायत दी. मंडल प्रमुख शैलेश कुमार मिश्रा ने स्वयं सहायता समूह एवं कृषि अवसंरचना कोष से संबंधित जानकारी ग्राहकों को दी. इस कृषि प्रसार कार्यक्रम में विभन्न स्टाल लगाये गये एवं वहां मौजूद कृषकों, दीदियों एवं ग्राहकों को बैंक के विभिन्न उत्पादों की जानकारी दी. जीविका दीदियों ने बनाये जाने वाली विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शैलेंद्र कुमार, जिला उद्योग पदाधिकारी अभिषेक कुमार, डीडीएम, नाबार्ड एवं मुख्य प्रबंधक अविनाश कुमार, आशुतोष कुमार, रैम प्रमुख मनोज कुमार सहित जिले के विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक सहित मंडल के अन्य अधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version