एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत निगम के एसएचजी महिलाओं को कीट देकर किया गया जागरूक

कार्यक्रम का उद्देश्य में हरित संरचना को सुदृढ़ करना है एवं शहरी तप प्रभाव को कम करना है.

By Dipankar Shriwastaw | May 21, 2025 6:59 PM
an image

पौधरोपण का कार्य पांच जून से 31 अगस्त तक सहरसा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अमृत मित्रा प्रेमवर्क के माध्यम से पौधारोपण अभियान को लेकर बुधवार को संजय गांधी उद्यान में नगर आयुक्त सुशील कुमार ने एसएचजी की महिलाओं के बीच किट वितरण कर पौधरोपण के लिए जागरूक किया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य में हरित संरचना को सुदृढ़ करना है एवं शहरी तप प्रभाव को कम करना है. इस अभियान के तहत डे नूलम के स्वयं सहायता समुह की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर वुमन फॉर ट्री थीम पर काम शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के प्रथम चरण में जगह चिन्हित किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 21 से 23 मई तक चलेगा. जबकि दूसरे चरण में पौधरोपण का कार्य पांच जून से 31 अगस्त तक चलेगा. उन्होंने कहा कि इसके तहत शहर के विभिन्न विभागों में पौधरोपण को लेकर चयन किया जा रहा है. जहां साइट विजिट करते एसएचजी महिलाओं को किट देते पौधरोपण के लिए जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ इसकी सुरक्षा के भी प्रबंध किये जायेंगे. मौके पर नगर मिशन प्रबंधक आनंद कुमार, आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version