मुख्यमंत्री के संदेश से बढ़ा महिलाओं का आत्मविश्वास

मुख्यमंत्री के संदेश से बढ़ा महिलाओं का आत्मविश्वास

By Dipankar Shriwastaw | May 24, 2025 6:18 PM
an image

पुरुषों की भी सक्रिय भूमिका से आयोजन और अधिक बन गया समावेशी सहरसा . जिले में महिला सशक्तिकरण को एक नयी दिशा देने के लिए शनिवार को महिला संवाद कार्यक्रमों का आयोजन 24 अलग-अलग गांवो में किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी ने इसे एक जन आंदोलन का रूप दे दिया. इसमें पुरुषों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई. जिससे यह आयोजन और अधिक समावेशी बन गया. कार्यक्रम स्थलों पर चलंत स्क्रीनयुक्त संवाद वाहन लगाए गये जो आकर्षण का केंद्र बने. इन स्क्रीन पर महिला कल्याण से जुड़ी राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रसारित की गयी. इन जानकारियों ने महिलाओं को यह विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं एवं आकांक्षाओं को सरकार गंभीरता से ले रही है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का संदेश पत्र भी पढ़ा गया. जिसने महिलाओं में आत्मविश्वास व उम्मीद का संचार किया. उन्हें महसूस हुआ कि उनकी आवाज सरकार तक पहुंच रही है एवं उनके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. यह भावनात्मक जुड़ाव इस आयोजन की सबसे बड़ी सफलता रही. महिलाओं को संवाद का मंच मिला जहां उन्होंने खुलकर अपनी बातें रखी. रोजगार व स्वरोजगार के सीमित अवसर, पलायन की मजबूरी व स्थानीय आजीविका के अभाव को उन्होंने सबसे बड़ी चुनौती बताया. कई महिलाओं ने यह भी कहा कि वे अपने परिवार को पलायन से रोकना चाहती हैं. लेकिन स्थानीय अवसरों की कमी उन्हें विवश कर देती है. नवहट्टा प्रखंड की छात्रा रोमा कुमारी ने कन्या उत्थान योजना के लिए सरकार का आभार व्यक्त करते इसे शिक्षा में आगे बढ़ने का अवसर बताया. सौरबाजार प्रखंड की लक्ष्मी देवी ने स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों की आवश्यकता पर जोर दिया. खेती व पशुपालन से जुड़ी महिलाओं ने तकनीकी प्रशिक्षण, सुलभ ऋण एवं ब्याज दरों में छूट की मांग की. उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं से वे अपने व्यवसाय को और बेहतर ढंग से चला सकती हैं. ग्रामीण महिलाएं अब पारंपरिक भूमिकाओं से आगे बढ़कर आर्थिक एवं सामाजिक विकास की मुख्यधारा में अपनी जगह बनाना चाहती हैं. कहरा प्रखंड की भारती देवी ने कहा कि महिलाएं अब पहले से अधिक सुरक्षित महसूस कर रही हैं. शिक्षा, कौशल विकास एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने सरकार की योजनाओं को आत्मनिर्भरता का साधन बताया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version