आपातकालीन स्थिति में प्रशासन के साथ मिलकर करें काम

आपातकालीन स्थिति में प्रशासन के साथ मिलकर करें काम

By Dipankar Shriwastaw | May 22, 2025 5:47 PM
an image

एमएलटी कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों को सिविल डिफेंस वॉरियर्स के तहत किया गया जागरूक सहरसा . एमएलटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत सिविल डिफेंस वॉरियर्स के रूप में एनएसएस स्वयंसेवकों को जागरूक करने के लिए बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में एकत्र स्वयंसेवकों को संबोधित करते मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो.डॉ अजय कुमार दास ने भारत एवं विश्व की वर्तमान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों से परिचित कराते छात्रों का आह्वान किया कि वह सिविल डिफेंस वॉरियर्स के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त करें. जिससे भविष्य में किसी भी आपातकालीन स्थिति में प्रशासन के साथ मिलकर तत्काल सहायता व सहयोग प्रदान करने के लिए उनकी भूमिका सुनिश्चित हो सके. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. डॉ बलवीर कुमार झा ने मजूद स्वयंसेवकों को अपने आसपास के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय एवं जागरूक रहने की प्रेरणा दी. उन्होंने इस संबंध में एमएलटी कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा विगत एक सप्ताह से चलाए जा रहे कार्यक्रमों का विवरण दिया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में छात्रों के आवास के आसपास के क्षेत्र में भी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है. एमएलटी कॉलेज के कई छात्र-छात्राओं ने सिविल डिफेंस वॉरियर के रूप में अपना पंजीकरण कराया है जिनमें अनन्या कुमारी, अन्नू, शिवम, सौरभ, कर्ण सिंह, अदिति कुमारी, स्तुति कुमारी, प्रदीप, राजू कुमार, रिमझिम कुमारी, अंकित सहित अन्य शामिल हैं. जागरूकता शिविर में आपात स्थिति में बचाव एवं निकासी संचालन के विभिन्न उपायों के संबंध में जानकारी दी गयी. विशेषकर आपात स्थिति में प्राथमिक उपचार, आपातकालीन देखभाल, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने, आपदा प्रतिक्रिया एवं पुनर्वास प्रयास में सहायता पर विस्तार से चर्चा की गयी. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मयंक भार्गव ने किया. उन्होंने पंजीकृत स्वयंसेवकों को बधाई देने के साथ शेष छात्र छात्राओं को भी सिविल डिफेंस वॉरियर्स के रूप में पंजीकरण कराने की सलाह दी. इस संबंध में पंजीकरण प्रक्रिया को विस्तार से बताया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं के साथ डॉ कौशल झा, डॉ निहारिका, केडी राम, संजीव कुमार, अमित सिंह, ऋषि मिश्रा, अतुल सिंह, शिवम, रूपम कुमारी, प्रकाश, संतोष, रामवचन सिंह, गौरव, सौरव प्रमोद, अजीत सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version