सिपाही भर्ती चयन को लेकर लिखित परीक्षा कल

सिपाही भर्ती चयन को लेकर लिखित परीक्षा कल

By Dipankar Shriwastaw | July 14, 2025 7:08 PM
feature

सिपाही भर्ती चयन परीक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने की तैयारियों की गहन समीक्षा सहरसा. जिलाधिकारी दीपेश कुमार व पुलिस अधीक्षक हिमांशु की संयुक्त अध्यक्षता में केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के चयन परीक्षा को लेकर सोमवार को विकास भवन सभागार में तैयारियों की समीक्षा की गयी. जानकारी दी गयी कि परीक्षा बुधवार को जिले के बारह परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में 12 बजे मध्याह्न से दो बजे अपराह्न तक आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण के लिए छह जोनल दंडाधिकारी सह समन्वयक प्रेक्षक, 36 स्टैटिक दंडाधिकारी व दो उड़न दस्ता पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में किसी भी परिस्थिति में मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लू टूथ एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के उपयोग की अनुमति नहीं दी जायेगी. जानकारी दी गयी कि परीक्षा प्रारंभ होने से डेढ़ घंटे पहले 10.30 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version